30000 युवाओं को हर साल फ्रांस में मिलेगी नौकरी, बस करना होगा ये कोर्स, अब कोई भी युवा नहीं रहेगा बेरोजगार

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला दिन प्रतिदिन विकास की रफ्तार पकड़ता जा रहा है.  इसी क्रम में फ्रांस और भारत के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है. फ्रांस हर साल 30000 भारतीय युवाओं को रोजगार देने जा रहा है. इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के उद्यम होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

फ्रांस के प्रतिनिधि ने दी जानकारी

इस कार्यक्रम में फ्रांस के प्रतिनिधि डॉक्टर गिलाउम कार्पेटियर मौजूद रहे. वह बिल्डर इकोल डी इंजीनियर्स फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं इंजीनियरिंग के निर्देशक है. उन्होंने कहा कि फ्रैंको इंडियन एंड ट्रेनिंग सेंटर दोनों देशों के बीच सेतु का काम करेंगे.

फ्रैंको इंडियन ट्रेनिंग सेंटर के प्रवेश विभाग प्रमुख साकेत सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे पर आधारित है. मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से वादा किया था कि भारत हर साल 30000 प्रशिक्षित युवा भेजेंगे. युवाओं को 2 साल का कोर्स कराया जाएगा. इसके बाद उन्हें फ्रांस में ही रोजगार दिया जाएगा.

जानें छात्रों ने क्या कहा

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने इस पहल का भव्य स्वागत किया. इतना ही नहीं छात्रों ने कहा कि इससे विदेश में पढ़ने और काम करने का हमारा सालों का सपना पूरा हो जाएगा. फ्रांस में उन्हें अपने कौशल को बेहतर बनाने का एक बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा में एक निजी होटल के कार्यक्रम में यह समझौता हुआ है.

Leave a Comment